सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जनपद पंचायत सांची की सुनारी सलामतपुर व अन्य सभी ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों का प्रथम सम्मेलन आयोजित किया गया । ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर में आयोजित प्रथम सम्मेलन में वार्ड 3 से निर्वाचित पंच प्रियंका पाल निवासी सुनारी रोड ने उपसरपंच के लिए नामांकन जमा किया। जिनका सभी पंचों ने समर्थन किया। निर्वाचन अधिकारी नरेश ठाकरे ने प्रियंका पाल को निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया। प्रियंका के उपसरपंच निर्वाचित होने पर नगर के मुख्य मार्गों से डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया।
वहीं सलामतपुर सरपंच शेर सिंह राजपूत, पूर्व उपसरपंच हमज़ा जाफरी, पंच अय्यूब खान, मोहम्मद रिज़वान, चांद जाफरी, संजीव यादव, शानू अग्रवाल, कप्तान सिंह, अज़ीम मंसूरी, धन सिंह, अनूप अग्रवाल व वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान ने बधाई देते हुए नवनिर्वाचित उपसरपंच का स्वागत किया। गौरतलब है कि उपसरपंच चुनाव को लेकर सलामतपुर कस्बे में पिछले 10 दिनों से जोरदार तैयारियां चल रही थी। एक अन्य पंच उपसरपंची की दावेदारी में अपने पैंतीस सालों के संबंधों को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहा था। लेकिन उसने अंतिम दिन अपनी हार को देखते हुए अन्य दावेदार को अपना समर्थन दे दिया। परन्तु वहां भी उनका दाव फेल हो गया और जिसकी वजह से सुनारी सलामतपुर में उपसरपंची चुनाव में प्रियंका पाल ने निर्विरोध जीत हासिल की। और नज़दीकी ग्राम पंचायत दीवानगंज में भी सभी पंचों की सर्व सहमती से शमीम खान को निर्विरोध उपसरपंच चुना गया। उपसरपंची चुनाव में क्षेत्र के युवा नेता अरमान अली का नाम चर्चाओं में रहा। शमीम खान को उपसरपंच बनाए जाने पर सरपंच गिरजेश नायक, इकबाल खान, सुरेंद्र शाक्या, अतीक खान, नवीन शाक्या, फरीद खान, सलीम मिर्ज़ा, राकेश पंथी आदि ने बधाई दी है।