सुरेन्द्र जैन धरसीवा
उज्ज्वला के कनेक्शन धारियो को होम डिलीवरी करने वालों की मनमानी से इन दिनों उपभोक्ताओं को दो दो किलो मीटर दूर से आकर भी खाली वापस जाना पड़ रहा है।गुरुवार को जब धरसीवा के सांकरा में गुमा ग्रामीण वितरक का होम डिलीवरी वाहन आया तब अनेक उज्ज्वला कनेक्शनधारियों को बेरंग लौटना पड़ा।
महंगाई के कारण आमतौर पर उज्ज्वला कनेक्शनधारी दो दो माह बाद रिफिल ले रहे हैं क्योकि वह लकड़ी कोयला का उपयोग अधिक कर रहे हैं बाबजूद इसके गैस एजेंसियों से उन्हें समय पर रिफिल नहीं मिल रहा जबकि धरसीवा सांकरा सिलतरा में जो लोग घरेलू गैस को प्राइवेट सिलेंडरों में ट्रांसफर करते हैं उन्हें इंडेन एचपी भारत तीनो कंपनिययो के घरेलू सिलेंडर भरपूर मात्रा में मिल रहे हैं।