Let’s travel together.

सांची नगरीय निकाय चुनाव, आज डलेगे बोट तैयारी पूरी

0 77

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

लगभग पांच वर्ष बाद इस विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल के मतदाताओं को आज मताधिकार करने का मौका मिलेगा । आज नगर में विभिन्न स्थानों पर बूथ बनाए गए हैं नगर परिषद के पंद्रह वार्ड है इनमें आज नगर के मतदाता अपनी नगर सरकार को चुनेंगे । निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है तथा पोलिंग बूथों का निर्वाचन अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार आज नगर में नगरीय निकाय चुनाव का मौका वर्ष 2018 के बाद लगभग पांच वर्ष बाद मिल रहा है । इस विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल के मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे । आज पंद्रह वार्ड में बोट डाले जायेंगे । निर्वाचन आयोग द्वारा सभी तैयारियां चाक चौबंद कर ली है सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं सांची नगर परिषद में सभी पंद्रह वार्ड में 7442 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए नगर सरकार का चुनाव करेंगे । नगर के वार्ड नं 1 सरदार वल्लभ भाई पटेल कानाखेडा कृषक प्रशिक्षण केन्द्र सम्राट अशोक परियोजना सांची में 561 मतदाता मतदान करेंगे । तथा वार्ड नं 2 रानी दुर्गावती वार्ड कानाखेडा पठार शा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 352 मतदाता मतदान करेंगे । वार्ड नं 3 स्वामी विवेकानंद पठार शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 670 मतदाता मतदान करेंगे । वार्ड नं 4 बाल गंगाधर तिलक 729 मतदाताओं के लिए शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाया गया है वार्ड नं 5 लाल बहादुर शास्त्री कानाखेडा में 364 मतदाता शा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान करेंगे वार्ड नं 6 सम्राट अशोक मोतियाकुआ वार्ड में 636 मतदाता स्वामी विवेकानंद स्कूल में मतदान करेंगे। वार्ड नं 7 महारानी लक्ष्मीबाई मोतियाकुआ के 466 मतदाता कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदान करेंगे । वार्ड नं 8 महात्मा बुद्ध वार्ड के420 मतदाता पोस्ट आफिस के अतिरिक्त कक्ष बूथ पर मतदान कर सकेंगे वार्ड नं 9 सुभाष चन्द्र बोस स्तूप रोड वार्ड के351 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जनपद पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में मताधिकार कर सकेंगे वार्ड 10 महाराणा प्रताप वार्ड के 333 मतदाता शा प्रा शाला मांची में मतदान करेंगे वार्ड नं 11 चंद्र शेखर वार्ड कुआं गांव नागोरी के 383 मतदाता सेंट जेवियर स्कूल में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे वार्ड नं 12 डॉ राजेन्द्र प्रसाद काछीकानाखेडा में 503 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग शा प्रा शाला भवन काछीकानाखेडा में मतदान करेंगे । वार्ड नं 13 डा हेडगेवार कालोनी के 909 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग सेंट जेवियर्स स्कूल में कर सकेंगे वार्ड नं 14 छत्रपति शिवाजी गुलगांव चोराहा के 459 मतदाता शा उ मां वि में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे वार्ड नं 15 सरदार भगत सिंह रामलीला मैदान के 292 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग शा बालक उ मां वि सांची कर सकेंगे । इस प्रकार नगरीय निकाय सांची के नगर परिषद चुनाव में 7442 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपनी नगर सरकार का चुनाव करेंगे इस अवसर पर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तथा प्रशासन ने निश्पक्ष व निर्भीक मतदान करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है तथा पोलिंग बूथों पर पुलिस व्यवस्था भी चाकचौबंद कर ली गई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811