–नगर के सभी बूथों का किया निरीक्षण
बक्सवाहा से अभिषेक असाटी
नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए नगर मैं थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला थाना प्रभारी में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 13 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव है जिसको लेकर बक्सवाहा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ आज नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें गुंडे बदमाशों को धर दबोचा जाएगा फ्लैग मार्च थाना परिसर से होते हुए मेन बस स्टैंड और नगर की मुख्य गलियों से निकला जिसमें भारी पुलिस बल मौजूद रहा। चुनाव आयोग के निर्देश एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। वही थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ नगर के सभी बूथ शासकीय कन्या हाई स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, इतवारा बाजार, बुधवारा बाजार पर जाकर निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं देखी।