युवा कांग्रेस ने युनिवर्सिटी पर धार्मिक भावना आहत करने का मामला दर्ज हो, जलाया पुतला
अनुराग शर्मा
सीहोर। सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ कोठरी स्थित वीआईटी युनिवर्सिटी में अध्ययनरत् छात्रों के द्वारा होस्टल में हनुमान चालिसा का पाठ किया जा रहा था कि युनिवर्सिटी प्रबंधन के द्वारा इन छात्रों रोका गया और हनुमान चालिसा का पाठ कर रहे सभी छात्रों पर पनिशमेंट के रूप में 5-5 हजार रूपये का लिखित रूप में जुर्माना भी लगाया गया। युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा की गई इस अमानवीय कार्यवाही की कांग्रेसजनों ने निंदा की है और शुक्रवार को युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती के नेतृत्व में दोपहर 1:30 बजे स्थानीय कोतवाली चौराहे पर वीआईटी युनिवर्सिटी प्रबंधन का पुतला दहन किया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष डॉ.बलवीर तोमर ने कहा कि जिस तरह की अनुचित कार्यवाही युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा की गई है, जो अशोभनीय है और इससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। यदि छात्र अध्ययन के साथ ही कुछ समय के लिये धर्म की राह पर चलते है तो इससे उनमें उच्च संस्कार आते हैं, परन्तु युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा छात्रों पर की गई कार्यवाही अनुचित है और इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। साथ ही राजीव गुजराती ने कहा कि छात्रों पर की गई इस अशोभनीय कार्यवाही का कांग्रेस विरोध करती है और युनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं, यदि समय रहते युनिवर्सिटी पर कार्यवाही नही की गई और इन छात्रों पर लगाये गये जुर्माना तथा अन्य कार्यवाही वापस नही लगी गई तो कांग्रेसजन युनिवर्सिटी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगें।
इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से हरीष राठौर, रामप्रकाश चौधरी, आशीष गेहलोत, जसबीर सिंह खनूजा, रामप्रकाश चौधरी, के.के.रिछाईया, सुरेश साबू, प्रीतम दयाल चौरसिया, तुलसी राठौर, विवेक राठौर, सुनील दुबे, कपिल राजोरिया, प्रदीप सरकार, फजल कुरैशी, संजीव कुमार धुर्वे, नवीन सौलंकी, सर्वेश व्यास, मनीष मेवाड़ा, नितिन उपाध्याय, यश यादव, अभिषेक लोधी, गजराज परमार, अभिषेक त्यागी, तनिष्क त्यागी, कमलेश चाण्डक, मुकेश ठाकुर, तारा यादव, मोहित किंगर, हरिओम सिसोदिया, राहुल गोस्वामी, विकास विश्वकर्मा, विवेक टांक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।