नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में सिलवानी में 75.03, बाड़ी में 80.74 तथा बरेली में 71.23 प्रतिशत हुआ मतदान
कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
रायसेन।नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में रायसेन जिले की नगर परिषद सिलवानी, नगर परिषद बाड़ी तथा नगर परिषद बरेली में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न हुआ।नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में सिलवानी में 75.03, बाड़ी में 80.74 तथा बरेली में 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल द्वारा तीनों निकायों में पहुंचकर अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा भी साथ रहे।
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता बेहद उत्साहित रहे। तीनों निकायों सिलवानी, बाड़ी तथा बरेली में सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारें लगी रहीं। चाहे युवा मतदाता हों, महिला मतदाता हों, बुजुर्ग मतदाता हो या दिव्यांग मतदाता सभी अपने मतदान करने के लिए उत्सुक थे। अनेक वयोवृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं ने अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर वोट डाला।
सिलवानी में 75.03, बाड़ी में 80.74 तथा बरेली में 71.23 प्रतिशत हुआ मतदान
नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में जिले के तीनों निकायों सिलवानी, बाड़ी तथा बरेली में कुल 74.79 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 78.14 प्रतिशत पुरूष मतदाता, 71.22 प्रतिशत महिला मतदाता एवं 57.14 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद सिलवानी में कुल 75.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 77.90 प्रतिशत पुरूष एवं 71.95 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया। सिलवानी नगर परिषद में कुल 11302 मतदाताओं ने वोट डाला, जिनमें 6066 पुरूष मतदाता एवं 5236 महिला मतदाता शामिल हैं।
इसी प्रकार बाड़ी नगर परिषद में कुल 80.74 मतदान हुआ जिसमें 82.83 पुरूष मतदाता, 78.49 महिला मतदाता एवं 80 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल हैं। बाड़ी में 6352 पुरूष मतदाताओं ने, 5590 महिला मतदाताओं ने एवं चार अन्य मतदाताओं ने इस प्रकार कुल 11946 मतदाताओं ने मतदान किया।
बरेली नगर परिषद में 75.56 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने तथा 66.67 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने, इस प्रकार कुल 71.23 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। बरेली में कुल 11359 मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 9998 पुरूष मतदाता तथा 8361 महिला मतदाता शामिल हैं।
कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री शहवाल तथा जिला पंचायत सीईओ श्री शर्मा द्वारा नगरीय निकाय सिलवानी, बाड़ी तथा बरेली में अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतदानकर्मियों से अब तक हुए मतदान की जानकारी ली। साथ ही मतदाताओं से भी चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर श्री दुबे ने मतदान के लिए मतदाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मतदान करने के बाद वह अपने परिवार और आसपड़ोस के ऐसे मतदाता जिन्होंने अब तक मतदान नहीं किया है, उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने निकायों में बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया।
बरेली में 105 वर्षीय रज्जो बाई ने तथा सिलवानी में 102 वर्षीय गुलाब बाई ने किया मतदान
जिले के तीनों नगरीय निकाय सिलवानी, बाड़ी तथा बरेली में सम्पन्न हुए मतदान में सभी वर्गो की भागीदारी रही। वयोवृद्ध मतदाता भी मतदान करने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। बरेली में 105 वर्षीय रज्जो बाई ने अपने परिवार के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। सिलवानी के मतदान केन्द्र क्रमांक-1 पर 102 वषीर्य गुलाब बाई ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि अनेक शहीदों के बलिदान के बाद हमें वोट डालने का अधिकार मिला है। इसका महत्व समझते हुए अपने नगर के, क्षेत्र के विकास के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। सिलवानी में 85 वर्षीय जुबेदा बेगम ने भी अपने परिजनों के साथ पहुंचकर मतदान किया।
मतदान में बीमारी भी नहीं बनी बाधा
नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में हुए मतदान में लोकतंत्र को सशक्त बनाने में दिव्यांग और बीमार मतदाता भी पीछे नहीं रहे। मतदान करने में उनके जज्बे में कहीं कोई कमी दिखाई नहीं दी। सिलवानी नगर में 80 वर्षीय वयोवृद्ध मतदाता रामचरण साहू को चलने में परेशानी होती है। उन्होंने अपने बेटे के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना वोट डाला। इसी प्रकार 82 वर्षीय वृंदावन अग्रवाल ने भी मतदान किया। उन्होंने कहा कि मुझे जब जब वोट डालने का अवसर मिला है, मैने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिये सभी को वोट जरूर डालना चाहिए। इसी प्रकार 92 वर्षीय सरीना बी ने भी मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।
नए मतदाताओं ने उत्साह के साथ डाला अपना पहला वोट
नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में सिलवानी, बाड़ी तथा बरेली में हुए मतदान में नए मतदाता भी अपने जीवन का पहला वोट डालने के लिए उत्साहित रहे। सिलवानी में युवा मतदाता दीक्षा, नैंसी, उज्जवल, दृश्या तथा उर्वीश ने पहली बार मतदान किया। पहली बार मतदान करने की खुशी उनके चेहरे पर दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि वह कल से ही मतदान को लेकर बेहद उत्सुक थे, इसलिए सुबह जल्दी ही मतदान करने आ गए। पहली बार वोट डालकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। आज हमने अपना पहला बहुमूल्य वोट दिया। एक-एक वोट से देश की तरक्की की दशा और दिशा बदलती है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सभी मतदाताओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
बुजुर्ग दम्पत्ति ने एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर किया मतदान
नगरीय निकाय सिलवानी में हुए मतदान में अनेक बुजुर्ग दम्पत्ति एक साथ मतदान करने पहुंचे। सिलवानी के वार्ड क्रमांक-1 में बुजुर्ग दम्पत्ति 83 वर्षीय राजाराम तथा 80 वर्षीय मीराबाई ने मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। इसी प्रकार 92 वर्षीय जानकी प्रसाद दुबे तथा उनकी पत्नि 82 सावित्री देवी ने भी एक साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद ऊंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए उन्होंने कहा कि वोट डालना प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदाता को अपने वार्ड, नगर, क्षेत्र के विकास के लिए जरूर मतदान करना चाहिए।