चन्दन पिपलिया में हुई घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख,मृतको के परिवार को 4-4लाख रुपए देने के निर्देश
रायसेन।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम चन्दनपीपलिया में रविवार शाम हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतको ले परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने और क्षतिग्रत मकान का आंकलन कर क्षतिपूर्ति देने के निर्देश दिए है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि घायलों का इलाज राज्यसरकार कराएगी ।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम 4 बजे रायसेन जिले के सिलवानी तहसील मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर राजमार्ग 44 पर बसे ग्राम चंदनपिपलिया में तेज बारिश में कच्चे मकान मेे निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 3 बच्चों सहित एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही घटना में चार घायल हुये है।