त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 25 जून को सिलवानी और बाड़ी जनपद में होगा मतदान
रायसेन।त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में जिले की जनपद पंचायत सिलवानी और बाड़ी में 25 जून को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा सिलवानी तथा बाड़ी जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदाताओं से 25 जून को मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत महत्वपूर्ण और निर्णायक होता है। इसलिए प्रत्येक मतदाता सबसे पहले मतदान केन्द्र जाकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।
उन्होंने कहा कि मतदान के समय मत की पवित्रता नितांत आवश्यक है, इसलिए मतदाता बिना किसी दबाव या लालच के स्वविवेक से मतदान करें। मतदान केवल अधिकार ही नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए कर्तव्य भी है और इस कर्तव्य का प्रत्येक मतदाता को पूरी निष्ठा से निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने महिला मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी की भागीदारी समान है, इसलिए उन्हें भी आगे आकर अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देना चाहिए।