रायसेन । जिले के मंडीदीप नाप तौल विभाग और खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई जिसमें नापतौल विभाग द्वारा तौल कांटे की जांच कर प्रकरण पंजीकृत किए गए तौल कांटे प्रमाणित ना होने पर नापतौल विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज किया एवं स्टाक से अधिक तेल मिलने पर खाद विभाग द्वारा कार्रवाई की गई बालाजी प्रोडक्शन मंडीदीप प्लाट नंबर 118 से 121 में सरसों के तेल एवं सोयाबीन तेल की रीपैकिंग कर थोक विक्रय करने का कार्य करने वाली फर्म की जांच नापतौल विभाग के साथ की गई।
शासन नियमानुसार यह अधिकतम 500 कुंटल खाद्य तेल का संग्रह एक बार में कर सकते हैं। जांच में भौतिक सत्यापन करने पर 1154. 59 क्विंटल खाद्य तेल संग्रहित पाया गया जिसमें 654 .59 कुंटल तेल अवैध संग्रह की श्रेणी में आता है जिसका बाजार मूल्य रुपये 92,95,178.00 है को जप्त कर प्रकरण कलेक्टर रायसेन के समक्ष प्रस्तुत किया।