सीहोर से अनुराग शर्मा
नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर आज वार्ड कर्माक 05 के मतदाताओं ने सर्वसम्मति से अनूठा फैसला लेते हुए वार्ड पार्षद के चुनाव में बाहरी उम्मीदवारों से किनारा किया और निर्णय लिया कि अगर कोई भी पार्षद पद हेतु बाहरी उम्मीदवार वार्ड 05 से चुनाव लड़ेगा तो उसका बहिष्कार किया जाएगा। वार्ड 05 के पार्षद पद के लिए सिर्फ और सिर्फ वार्ड उम्मीदवार का ही चयन वार्ड के मतदाताओ द्वारा किया जाएगा इस निर्णय की मुख्य बात ये थी कि इस निर्णय में मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओ के साथ साथ वार्ड के मतदाताओं ने भी एक स्वर में इस निर्णय का स्वागत किया
गोरतलब है कई बड़े नाम पार्षद के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए दूसरे वार्ड में धुसपेठ कर रहे है वार्ड 05 ओबीसी वार्ड है इसलिए इस वार्ड में घुसपैठिये नेताओ की नजर अधिक है इन घुसपैठिये नेताओ से त्रस्त होकर वार्ड 05 के मतदाताओं ने एक स्वर में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर इन घुसपैठिये नेताओ को बाहर का रास्ता दिखाया वही अन्य वार्ड के मतदाताओं को भी प्रेरित करने का कार्य किया वार्ड के मतदाताओं के इस निर्णय की शहर में प्रशंसा हो रही है वही नगर के अन्य वार्ड के मतदाता भी कुछ इसी प्रकार का निर्णय लेने की बात कह रहे है