विश्व पर्यावरण दिवस पर बैंक अधिकारियों ने फलदार पौधे रोपे, पर्यावरण सिस्टम को सुधारने का लिया संकल्प
शिवलाल यादव
रायसेन।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को दोपहर बाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा सागर रोड़ रायसेन के बैंक अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शासकीय गर्ल्स हासे स्कूल प्रांगण में फलदार पौधे रोपण कर धरती के बिगड़ते ग्लोबल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने का लिया संकल्प।
इस अवसर पर दस प्रजाति के फलदार पौधे आम, जामुन, जामफल सीताफल आदि के रोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने की बात कही गई।जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा सहित डॉ आलोक राय एवं अन्य चिकित्सको एवं चिकित्सा कर्मियो ने पौधा रोपण किया।
पौधे रोपते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक राम कुमार गुप्ता बोले कि धरती पर पौधे रोपकर आमजन भी अपनी सहभागिता निभाएं।फलदार पौधों की सुरक्षा बच्चों की परवरिश की तरह करना चाहिए।इस पौध रोपण अभियान में बैंक मैनेजर गुप्ता,सुभाष चन्द्र कश्यप, सतीश जोशी, फील्ड ऑफिसर आकाश अग्रवाल, राजेश चिढार हरिबाबू कुशवाह, आकांशा शर्मा सहित स्कूल प्राचार्य, स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
नयापुरा में रोपे बांस के पौधे...
सामान्य वनमण्डल पूर्वी वनरेंज के तहत आने वाले नयापुरा बीट में वन महकमे के अधिकारियों ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में नर्सरी में बांस प्रजाति के पौधे रोपकर हरियाली और खुशियाली बचाए रखने का दिया संदेश।