दिल्ली में 1-2 जून को होने बाली ऐशियन शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगे शहरान
बम्होरी/रायसेन से तारकेश्वर शर्मा
शूटिंग वॉलीबॉल के खेल में ज़िला रायसेन के छोटे से गांव क़स्बा बम्होरी तहसील सिलवानी निवासी एस एम शेहरान ने अभी हाल ही में 22 अप्रेल को रजिस्थान सीकर में सिलेक्शन ट्राइल मे अपना भारत की शूटिंग वॉलीबॉल टीम मे अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन कर जगह नेटर मेन के रूप में बनाई है।
दिल्ली में 1-2 जून को होने बाली ऐशियन शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता जिसमे 6 देशो की टीमें भाग ले रही हैं भारत,बांग्लादेश नेपाल श्रीलंका ,अफ़ग़ानिस्तान,अरब अमीरात के बीच होने बाली शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे भारत की टीम में अपना नेट मेन के रूप अपना स्थान बनाया है उनकी इस उपलब्धि पर समस्त ज़िला रायसेन ओर क़स्बा बम्होरी के खेल प्रेमी बंधुओं ने सभी साथी खिलाड़ियों ने उनको बधाई दी है।श्री राजेश राय दीपक साहू मोहम्मद अकरम मोहम्मद गुफरान लुकमान नोमान सलमान और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है