-एमपीपीएससी में चयनित सौम्या का शिक्षा विभाग में सहायक संचालक पर चयन
अभिषेक असाटी बक्सवाहा
नगर में पली – बढ़ी गावँ की बेटी ने एक बार फिर अपना मुकाम हासिल कर परिवार के आँचल को खुशियों से भर आगे कुछ और कर गुजरने हेतु आश्वस्त किया है।
मामला बकस्वाहा के असाटी परिवार में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मदनलाल असाटी के प्रिय अनुज नगर परिषद महराजपुर के सब – इंजीनियर महेश असाटी की बेटी सौम्या असाटी का है।
*बेटियां किसी मामले में बेटों से कम नहीं-* यह सौम्या ने एमपीपीएससी 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण कर शिक्षा सहायक संचालक के पद पर चयन होते ही साबित कर दिया, गौरतलब है की गावँ की बेटी सौम्या ने परिवार के संस्कारों व अपनी लगन से शिक्षा ग्रहण कर पूर्व में पटवारी के रूप में मिली अतुलनीय सफलता से परिवार सहित गाँव का नाम रोशन कर दिया, वर्तमान में कटनी जिले के विजय राघवगढ़ में पटवारी के पद पर पदस्थ सौम्या ने एमपीपीएससी वर्ष 2022 की परीक्षा उत्तीर्ण कर दूसरी सफलता अर्जित करते हुए परिवार का पुनः मान बढ़ाते हुए अपने पारिवारिक रिस्तों के भाई बहनों को कुछ कर गुजरने की सीख दी है।
शनिवार रात मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 का रिजल्ट घोषित किया हैं जिसमें 1575 अंकों में से 865.50 अंको के मध्यप्रदेश में 16 वीं रैंक प्राप्त कर सहायक संचालक शिक्षा के पद के लिए सौम्या असाटी का चयन हुआ है परिवार सहित इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही सौम्या का शनिवार देर रात मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें 1575 अंको में से 865.50 अंक प्राप्त कर सहायक संचालक शिक्षा के पद पर हुए चयन पर सौम्या ने एमपीपीएससी की तैयारी कर इस मुकाम तक पहुँचने के उपरांत आगे मेहनत कर माता पिता और नगर का नाम रोशन करना है सौम्या की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष व खुशी का माहौल व्याप्त है तो वही इस सफलता को लेकर नगर के लोगों में खासा उत्साह है।