देवेन्द्र तिवारी सांंची,रायसेन
इन दिनों नगर भर मे कडाके की ठंड से लोग यहाँ वहां भटकते दिखाई दे रहे थे तथा कडाके की ठंड से सिकुड़ते दिख रहे थे नगर भर में कहीं कोई ठंड दूर करने अलाव की ही व्यवस्था की गई थी इस ठंड एवं अलाव की व्यवस्था को लेकर समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किए गए थे समाचार को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ने नगर भर मे विभिन्न स्थानों पर अलाव व्यवस्था जुटाकर इस ठंड से राहत पहुंचाई ।तथा तत्काल अधिकारी कर्मचारियों ने नगर के व्यस्तता वाले क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में अलाव व्यवस्था जुटा कर स्वयं जगह जगह पहुंचकर जलते अलाव का जायजा लिया एवं खुले आसमान की नीचे बसर करने वाले लोगों के आसपास भी अलाव व्यवस्था जुटाई ।कडाके की ठंड से लोगों को राहत मिली है ।एवं लोगों से चर्चा भी की इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि ठंड से अपनी सुरक्षा करें तथा गरम पानी का उपयोग करते रहे ।