58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम
उदयपुरा रायसेन। जिले की प्राचीनतम वर्ष 1967 -68 से निरंतर मानस सम्मेलन आयोजित कराए जाने वाली समिति पचामा के तत्वाधान में होने वाला सप्त दिवसीय श्री रामचरितमानस सम्मेलन के वार्षिकोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, 11 से 23 दिसंबर तक आयोजित सम्मेलन में प्रमुख रूप से स्वामी सदाशिव नित्यानंद गिरी जी महाराज ऋषिकेश के माध्यम से दिव्य राम कथा, सत्संग, प्रवचन होंगे ,इस अवसर पर संत, महात्मा, विद्वान एवं विशिष्ट जनों का कार्यक्रम में पदार्पण होगा, समिति के संयोजक अधिवक्ता चतुरनारायण रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम शुभारंभ 17 दिसंबर को 10:00बजे नगर उदयपुरा के उदय प्लेस पर संत अगवानी के साथ 21 करोड़ भगवन्न राम नाम की शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ कथा स्थल मानस धाम पचामा पहुंचेगी, सम्मेलन में नर्मदा शक्ति संगठन के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण उपचार शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भजन संगीत के साथ क्षेत्रीय कवियों के कविता पाठ भी सम्मेलन भी आयोजित होंगे, सम्मेलन में मानस पुराण प्रवक्ताआचार्य सुरेंद्र शास्त्री मंच संचालन करेंगे ,वही संत श्री ब्रह्मचारी जी महाराज मांगरोल धाम, जितेंद्रानंद नेपाली बाबा अंडिया आश्रम, रसाचार्य विष्णु दत्त शास्त्री, एवं मानस चिंतक वैभव भटेले भोपाल, कृषि वैज्ञानिक डॉ बृजेश दीक्षित जबलपुर, महंत कमलनयन दास नरसिंहपुर, देवेंद्र रावत तुलसी मानस प्रतिष्ठान भोपाल ,लाल खां रामायणी झांसी उ प्र आदि विद्वानों के आगमन की स्वीकृति समिति को प्राप्त हो चुकी है, मानस सम्मेलन समिति एवं मानस विद्यापीठ की ओर से मानस प्रेमी भक्त जनों से कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध किया है,