-ग्रामीणों का कहना रोड का निर्माण हो शीघ्र
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
तीन साल पहले क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी द्वारा ग्राम गीदगढ़ टोला में 342.66 लाख रुपए की लागत से बनने वाले गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक बीटी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था इस रोड़ पर बारिश के समय में गीदगढ़ टोला के ग्रामीण तार के सहारे पुल पार करते थे ठेकेदार ने गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक रोड का कार्य प्रारंभ कर दिया था। बारिश होने से पहले काम बंद हुआ था जो अब तक चालू नहीं हुआ है। रोड पर काम चालू होने से पूरे गांव के लोग काफी खुश हुए थे क्योंकि देश की आजादी के बाद पहली बार इस गांव में रोड की सुविधा मिलने जा रही थी। ठेकेदार ने 2 साल पहले इस रोड पर काम चालू कर दिया था मगर अभी तक रोड का कार्य पूरा नहीं हुआ है। रोड पर काम होते हुए 2 साल गुजर गए मगर अभी तक रोड अधूरा पड़ा हुआ है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार धीमी गति से काम कर रहा है। अगर ठेकेदार इस तरह धीमी गति से रोड पर काम करेगा तो 4 साल रोड बनने में गुजर जाएंगे।
बता दें कि रायसेन जिले के सांची ब्लॉक की ग्राम पंचायत गीदगढ़ के पास गीदगढ़ टोला गांव है गांव का रास्ता बद बत्तर था भोपाल विदिशा तक आने जाने वाले व्यक्ति अभी तक परेशान होते आ रहे थे। भोपाल विदिशा हाईवे से 3 किलोमीटर अंदर ग्राम पंचायत गीदगढ़ पड़ती है गीदगढ़ पंचायत में गीदगढ़ टोला गांव आता है गीदगढ़ से 2 किलोमीटर दूर गीदगढ़ टोला का रास्ता इतना खराब था कि पैदल भी चलना दूभर हो रहा था गीदगढ़ टोला गांव में 400 वोटर है। जन प्रतिनिधि हर बार वोट मांगने के लिए गांव आते थे। जीतने के बाद इस गांव तरफ किसी प्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया था। गांव तक जाने का रास्ता कच्चा था यहां पर पढ़ने वाले बच्चे स्कूल आने जाने में परेशान होते थे यदि गांव में कोई डिलीवरी होनी हो तो महिला को अस्पताल ले जाना नामुमकिन था। कोई भी बीमार मरीज को ले जाना मुश्किल था इस कच्चे रास्ते से गांव वालों का आना-जाना रोज लगा रहता था। मगर बारिश के समय में ज्यादा समस्या आती थी। इस रास्ते के लिए गीदगढ़ टोला के ग्रामवासी ने कई बार मंत्री से लेकर अधिकारी तक रोड बनाने के लिए कई बार आवेदन दिए थे। आवेदन देने के बाद भी इस रास्ते का अभी तक कोई हल नहीं निकला था।।
कई ग्रामीणों ने पंचायत में भी आवेदन दिए कि इस रोड की मरम्मत की जाए। ग्राम पंचायत द्वारा भी कोई मरम्मत नहीं की गई थी। गीदगढ़ से गीदगढ़ टोला तक जाने के रास्ते में एक घोड़ा पछाड़ नदी पड़ती है इस नदी पर पूल नहीं बना हुआ था। पुल नहीं बनने के कारण ग्रामीण रोज परेशान हो रहा थे। कुछ ग्रामीणों ने अपनी खुद की मेहनत से पुल पर मिट्टी डालकर आगमन चालू कर दिया था ग्रामीणों का कहना है कि हमने कई बार पंचायत के सचिव और सरपंच से इस पुल की मरम्मत के लिए कहा था मगर किसी ने भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया था।