शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले की बेगमगंज में नगर पालिका परिषद द्वारा
विभिन्न वार्डों में 87 लाख से अधिक लागत राशि से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने परिषद के सदस्यों अजय जाट , राजेश यादव , गुलाब रजक , अकरम पटेल , जफर शाह, लोकराज सिंह ठाकुर ,रवि राज , ओमकार यादव, बृजेश लोधी आदि की मौजूदगी में नगर में निर्मित होने वाले चार सार्वजनिक शौचालयों एवं एक सड़क का भूमि पूजन किया ।
बेगमगंज सुल्तानगंज चौराहे पर लोहा मील के पास 26 लाख 79000 की लागत से बनने वाले सुलभ शौचालय का भूमि पूजन किया।
इसके अतिरिक्त दशहरा मैदान के पास 25 लाख 15120 की लागत से सार्वजनिक शौचालय , बस स्टैंड के पास 24 लाख 38 745 की लागत से एमसीप्रेशनल शौचालय का निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 2 सम्मू भैया के मकान से नूर मियां भैया के मकान तक सीसी रोड निर्माण लागत 10 लाख 87958 का भूमि पूजन किया ।
इस अवसर नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने बताया कि क्षेत्र के लोकप्रिय नेता पूर्व ठाकुर मंत्री रामपाल सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से नगर के सभी 18 वार्डों में विकास कार्य लगातार चल रहे है । वर्तमान में करोड़ों रुपए की लागत से सड़कों के निर्माण के साथ अन्य विकास कार्य भी गतिशील है ।भविष्य में शहर के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए नगर पालिका परिषद कार्य करती रहेगी। इस इस अवसर पर चारों स्थानों के स्थानीय निवासियों द्वारा पुष्पमालाओं से नपाध्यक्ष संदीप लोधी सहित मौजूद सभी पार्षदों का स्वागत किया जाने के पश्चात उपरोक्त निर्माण कार्यों को कराए जाने के लिए अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।