शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
नगरीय क्षेत्र वार्ड नं. 1 से हुई मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर शुरुआत हुई।पहले दिन विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आए 62 आवेदन जिसमें 31 आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकृत हुए।शेष का निराकरण अगले 24 घण्टे में होगा।
वार्ड नं. 1 काजी मोहल्ले में आज मुख्यमंत्री जन कल्याण सेवा के का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से नपाध्यक्ष संदीप लोधी ,सीएमओ कृष्णकान्त शर्मा, सेक्टर प्रभारी तरुण भास्कर , पटवारी अंकुर दुबे , उद्यानकी विभाग , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता फ़ख्रुन्निशा , पार्षद श्रीमती शाइस्ता हुसैन सहित योजनाओं से संबंधित सभी नगरपालिका कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि वार्ड से संबंधित हितग्राहियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दिए गए आवेदनों में पीएम आवास के 31 , पीएम स्वनिधि के 6 , सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 3 , मातृ वंदना 1 , लाड़ली लक्ष्मी योजना 1 , आयुष्मान योजना के 20 ,कुल आवेदन 62 आए । जिनमें निराकरण 31का किया गया। शेष का निराकरण अगले 24 घण्टे में कर दिया जाएगा ।