इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग
भोपाल । 10 वा अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 05 दिसंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक खजुराहो में आयोजित किया जा रहा है। रिवर्स हनी ट्रैप फ़िल्म के निर्देशक, अभिनेता सुनील सोन्हिया ने बताया मूवी का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को हनी ट्रैप में फसने से बचाने के लिए है।
वहीं शॉर्ट मूवी पिता का दर्द के निर्देशक विवेक शर्मा ने बताया कि उनकी फिल्म में आजकल छोटी बच्चियों के साथ गंदा काम हो रहा है इस फिल्म से लोगों को जागरूक किया गया है एक पिता द्वारा अपनी बच्ची को खोने का दर्द को प्रकट किया है फिल्म आत्मस्वाभिमान को निर्देशित किया है अंकित मैथिल ने, फिल्म में एक महिला के आत्मस्वाभिमान की रक्षा करते हुए मदद करने की बात कही गई है साथ ही आर के दादोरिया द्वारा निर्देशित फिल्म कीमत की भी स्क्रीनिंग की जा रही है