मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज के संकुल केंद्र के माध्यमिक शाला खोहा और शासकीय प्राथमिक शाला कयामपुर में दो शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारसी लाल शिल्पी उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शाला खोहा एवं मोहम्मद नईम खान शासकीय प्राथमिक शाला कायमपुर दोनों को शाला स्तर पर भव्य विदाई दी गई।
संकुल केंद्र दीवानगंज पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ग्यारसी लाल शिल्पी जी का कार्यकाल शाला स्तर पर अध्यापन कार्य करने में पूरा हो गया। मोहम्मद नईम खान के द्वारा राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अंतर्गत 1998 में पड़रिया से अपने कार्यकाल की शुरुआत की और आगे जाकर जिला,विकासखंड, शाला स्तर पर प्राथमिक शाला कायमपुर से विदाई दी गई। संकुल प्राचार्य श्री टी डी मेश्राम जी द्वारा दोनों सेवानिवृत शिक्षकों का शाल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह सांची स्तूप भेट किया गया। दोनों शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना की गई। कार्यक्रम में बीआरसी सिलवान श्रीमती मजहबी सिद्दीकी , जिला शिक्षा अधिकारी श्री महमूद आलम,पूर्व बी आर सी बाई एन सिंह ,एम ए खान, प्राचार्य असमत बेगम ,जन शिक्षक आशीष डिमरी के द्वारा संचालन किया गया आयोजन समिति के सदस्य संजय जैन शिक्षक,मनोज पवार,मानसिंह यादव ,आशीष रावत , महबूब भाई, हरगोविंद सिंह,विमलेश मेहरा,सुरेश मेहरा,खेमचंद मालवीय आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत शिक्षकों के परिवार के सदस्य शामिल हुए सभी ने कार्यक्रम की सराहना की गई समस्त संकुल परिवार के द्वारा भोजन ग्रहण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त संकुल परिवार दीवानगंज के शिक्षक ने साथियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।