Let’s travel together.

दलित युवक के परिजनों से मिले सिंधिया, कहा- आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी

0 17

– केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मृतक नारद जाटव के परिजनों से की मुलाकात

– कहा तुम चिंता मत करो,तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा

रंजीत गुप्ता  शिवपुरी

अपने चार दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संभाग के दोरार गांव पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक नारद जाटव के परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री ने परिवार से मिलकर उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन की पूरी घटना को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने नारद जाटव की मां से कहा, तुम चिंता मत करो, यह अन्याय जो जाटव परिवार के साथ हुआ है, उसकी सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जा रही है और तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कारवाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। बता दें की दो दिन पूर्व ही शिवपुरी के इंदरगढ़ गांव में दलित समुदाय के नारद जाटव पर हमला हुआ था जिसमें उनकी हत्या हो गई थी।

विवाद के बाद हुई थी दलित युवक की हत्या-

शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत इंदरगढ़ गांव में दलित युवक नारद जाटव की पानी सप्लाई के विवाद को लेकर वहां के सरपंच और उसके परिवारजनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। दलित परिवार का आरोप था कि उनकी जमीन को जहां कब्ज़ा कर लिया गया है इसके अलावा जो बोर है उसे पानी सप्लाई के मामले को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद लाठियां से पीट-पीटकर दलित युवक नारद की हत्या कर दी गई।

सीएम ने भी दिए हैं कार्रवाई के निर्देश-

पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों पर मामला दर्ज करने के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में सीएम मोहन यादव ने भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसके अलावा सीएम मोहन यादव ने 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी पीड़ित परिवार को दिलाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811