इटारसी । श्री प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में भैया जी चन्ने न्यास के द्वारा आद्य पत्रकार महर्षि नारद की जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह पत्रकार भवन में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में न्यूज24 मध्यप्रदेश छतीसगढ़ के एंकर शुभम सिंह, एबीपी न्यूज़ के जिला ब्यूरो आशीष मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र वर्मा नर्मदा पुरम,पत्रकार राजा तिवारी सिवनी मालवा एवं एआईएन के रिपोर्टर कुशल नवथले का सम्मान शाल श्रीफल के साथ पशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं जिला संघचालक पवन अग्रवाल, सेवा न्यास के कोषाध्यक्ष प्रकाश ताम्रकार एवं जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने कार्यकम को सबोधित करते हुये कहा कि नारद जी एक जगह नही रुकते थे,वह ब्रम्हा जी के पुत्र थे,और किसी न किसी रूप में पत्रकारो के मन में विराजमान है। वह कही रुकते नही थे,पत्रकारों को भी ज्यादा से ज्यादा घूमना चाहिये ।जिससे जिससे वह ज्यादा से ज्यादा समाचार को प्रकाशित कर सके।इस अवसर पर जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने भी कार्यक्रम को सबोधित कर नारद जी के सबध में जानकारीदी।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861