Let’s travel together.

हीरा फेरोलाइज के विस्तारीकरण का जनप्रतिनिधियों ने किया समर्थन

0 102

-पूर्व विधायक शर्मा व महापौर देवांगन ने उपलब्धियां का वर्णन करते हुए किया समर्थन 

सुरेंद्र जैन धरसीवां रायपुर

औद्योगिक क्षेत्र कुर्ला स्थित हीरा फिरोज के विस्तारित कारण की आज जनसुनवाई हुई जिसमें पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा और बिरगांव नगर निगम महापौर नंदलाल देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विस्तारीकरण का समर्थन किया साथ ही कुछ लोगों ने कुछ सुझाव भी दिए।


विस्तारीकरण की जनसुनवाई का यह कार्यक्रम एडीएम देवेंद्र पटेल की उपस्थिति में बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ जिसमें बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित हुए और सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा और महापौर नंदलाल देवांगन ने कहा की विस्तारीकरण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे जहां तक विकास का सवाल है तो हीरा पावर हीरा ग्रुप क्षेत्र को हरा भरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है जनहित के कई कार्य किए हैं और जो कंपनी क्षेत्र में जनहित के कार्यों में आगे रहती है उनके विस्तारीकरण का हम खुलकर समर्थन करते हैं।


हीरा पैरालाइज के हर अजय कुमार ने कहा की जनसुनवाई के दौरान काफी लोगों ने कंपनी पर विश्वासित आया और समर्थन किया हम जब से यहां उद्योग स्थापित किए हैं क्षेत्र के विकास में क्षेत्र को हरा भरा करने में हमेशा आगे रहे हैं जनहित के कार्यों में आगे रहे हैं और आगे भी जनहित के कार्य करते रहेंगे जो सुझाव दिए गए हैं उन पर भी विचार कर अमल किया जाएगा और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करते रहेंगे उन्होंने जनसुनवाई में समर्थन करने वाले और सुझाव देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
एडीएम देवेंद्र पटेल ने बताया कि जनसुनवाई में समर्थन के साथ कुछ सुझाव भी प्राप्त हुए हैं सभी को रिकार्ड किया गया सुनवाई शांतिपूर्ण संपन्न हुई है।


दरअसल उरला इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हीरा फेरो एलॉयस लिमिटेड यूनिट – II प्लाट नं. 490/1, 491/2, उरला इंडस्ट्रियल एरिया, ग्राम अछोली, जिला रायपुर (छ.ग.) द्वारा फर्नेस कॉन्फ़ि‌गरेशन में विस्तार / परिवर्तन (2X11MVA, 1X7.5 MVA और 1X5 MVA से 3X11 MVA, 2X7.5 MVA) और प्रस्तावित फेरो मेल्ट इंडक्शन फर्नेस (2000KW/3000kg) तथा फेरो एलॉयस उत्पादन क्षमता में विस्तार Si-Mn-50000 टन प्रतिवर्ष से 91,800 टन प्रतिवर्ष या Pig Iron 70,000 टन प्रतिवर्ष से 1,33,500 टन प्रतिवर्ष और / या Fe-Mn 1,27,000 टन प्रतिवर्ष या Fe-Si 41,600 टन प्रतिवर्ष और प्रस्तावित फेरो मेल्ट इंडक्शन फर्नेस द्वारा 9000 टन प्रतिवर्ष उत्पादन के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु इस जन सुनवाई का आयोजन किया गया था जनसुनवाई उरला इंडस्ट्रीस एसोसिएशन, उरला इंडस्ट्रीस कॉम्प्लेक्स उरला में संपन्न है।


जनसुनवाई में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा महापौर नंदलाल देवांगन विधायक प्रतिनिधि मेकमिलन साहू रायपुर ग्रामीण राज सिंह हाड़ा संदीप शर्मा भागीरथ यादव जुगल वर्मा खेमलाल साहू क्रपाराम निषाद सभापति नगर निगम बीरगांव बीरगांव सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण सामिल हुए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

58 वें सप्त दिवसी श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण,नित्यानंद बैंक में विराजित होंगे 21 करोड़ भगवन्न रामनाम     |     युवक झूला पेड़ पर फांसी का फंदा उनमें, दो बहनों के बीच था अकेला भाई सचिन      |     वंचित हितग्राहियों को ढूंढने निकला सरकारी अमला , भुरेरु , कल्याणपुर , सुनेहरा , खेरी पंचायत में लगे शिविर      |     बीईओ ने किया 5 स्कूलों का औचक निरीक्षण , एक से शिक्षिका मिली गायब     |     प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित हुई भारतीय ज्ञान परंपरा पर जिला स्तरीय अकादमिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     सर्दी के मौसम में होने वाली बीमारी के घरेलू उपचार की दी जानकारी     |     शिवपुरी में पहली बार होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान की शुरुआत हुई, डोर टू डोर सर्वे कर हितग्राहियों को किया जा रहा है चिन्हित     |     अर्पित अग्रवाल बने सिविल जज     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811