सुरेंद्र जैन धरसीवां
यात्री ट्रेनों के बार बार रद्द करने और अधिकांश ट्रेनों की लेट लतीफी पर पूर्व राज्य सभा सदस्य श्रीमती छाया वर्मा ने सवाल उठाए हैं
पूर्व राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेत्री श्रीमती छाया वर्मा ने कहा कि इन दिनों रेलवे की मनमानी चरम पर है। छत्तीसगढ़ से चलने एवं गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनें घंटो लेट चल रही है वहीं कई ट्रेनों को बीच बीच में रद्द किया जा रहा है जिससे यात्रियों में काफी निराशा व्याप्त है। पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे को छत्तीसगढ़ से भारी भरकम राजस्व की प्राप्ति हो रही है इसके बाद भी छत्तीसगढ़ के साथ रेलवे द्वारा लगातार भेदभाव किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद खामोश है।
उन्होंने कहा कि सुपर फास्ट ट्रेनों के नाम पर भारी भरकम टिकट किराया लिया जाता है और ऐसे ट्रेन घंटो लेट पहुंचते है, जिससे आम यात्रियों को सीधा सीधा भारी भरकम आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
छाया वर्मा ने आगे कहा कि बहुत कम स्टेशनों में स्टॉपेज वाले दूरंतो ट्रेन भी आजकल 8 से 9 घंटे विलंब से चल रही है जबकि इस ट्रेन में किराया बहुत ज्यादा है। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ट्रेनों में भारी भरकम किराया वसूल कर और ट्रेनों को रद्द या घंटो विलंब कर आम यात्रियों की जेब पर सीधा डाका डाल रही है।