विदिशा। लायंस क्लब विदिशा मेंस द्वारा आज लालजी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल बक्सरिया विदिशा में स्कूल डायरेक्टर एवं लायंस क्लब विदिशा ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा के विशेष सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न हुआ।
लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, क्लब संचालक मंडल के मेंबर एवं हरि वृद्ध आश्रम संचालक लायन वेद प्रकाश शर्मा, स्कूल संचालक श्री शर्मा जी आदि लोगों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना वंदना के साथ शिविर प्रारंभ किया। शिविर में लेडी डॉक्टर हंसा शाह द्वारा महिलाओं का परीक्षण किया गया। उन्हें उचित उपचार प्रदान करते हुए शिविर द्वारा निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गई। भारी संख्या में महिलाओं ने अपना उपचार कराया।
डॉ रमेश चंद सोनकर द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें सर्वाधिक ब्लड प्रेशर के मरीज पाए गए। इसके अलावा वायरल फीवर और अन्य प्रकार से रोग ग्रस्त मरीजों का उपचार भी आपके द्वारा प्रदान किया गया। आवश्यक दवाई प्रदान करते हुए उन्हें परामर्श दिया गया। डॉक्टर बद्री प्रसाद दांगी द्वारा भी कई दुर्लभ असमान्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को देखा गया और उन्हें उचित परामर्श उनके इलाज के लिए जहां संभव हो सकता है, उचित परामर्श दिया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने संबोधन में लोगों को वर्तमान समय में जारीांश बीमारी के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए, उनसे सतर्कता रखते हुए, शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का लोगों से आग्रह किया। आपने कार्यक्रम को विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, लायन वेद प्रकाश शर्मा एवं श्रीमती इंदिरा शर्मा की प्रशंसा की एवं शिविर को सफल संपन्न करने के लिए लायन के सी प्रजापति, लायन सचिन सोनी, लायन अमित सनस सहित पूरी टीम को बधाई दी।
उपस्थित लोगों में जागरूकता के लिए लायन वेद प्रकाश शर्मा एवं श्रीमती इंदिरा शर्मा द्वारा संबोधन मैं विशेष जानकारी देते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया। शिविर कि यह विशेषता थी कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया।रजिस्ट्रेशन, परीक्षण, परामर्श एवं महंगी दवाइयां भी निशुल्क प्रदान की गई। शिविर का लाभ 250 से अधिक लोगों ने उठाया।लोगों की मांग को देखते हुए पदाधिकारीयों ने प्रति माह शिविर लगाने की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट स्कूल डायरेक्टर एवं क्लब ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा ने किया।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861