Let’s travel together.

TODAY :: राशिफल बुधवार 06 नवम्बर 2024

0 28

मेष राशि-आर्थिक लाभ के साथ-साथ  ख्याति में भी वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. कार्यस्थल पर किसी काम को पूरा करने में  टीम का पूरा सहयोग मिलेगा.नौकरीपेशा लोग  लक्ष्य के प्रति मेहनत करते रहना चाहिए,  जल्द सफलता मिलेगी. परिवार में आपके रिश्तों में काफी गर्मजोशी आएगी.जीवन साथी से बात करते समय व्यवहार में सरलता बनाए रखें,  यात्रा की योजना बन सकती है.

वृषभ राशि –व्यवसाय में  परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे.  कार्यस्थल पर स्मार्ट वर्क से आप सभी को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होंगे.सामाजिक स्तर पर लंबे समय से चली आ रही समस्या का अंत होगा.कठिनाइयों से मुक्ति पाने  उनका सामना करना ठीक रहेगा।

मिथुन राशि –व्यापार में ठोस कदम ना उठाने के कारण नुकसान उठाना पड़ेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर  कोई काम  खतरे की घंटी बजा सकता है.परिवार में आत्मीयता और प्रेम की कमी दिखाई देगी.  दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है.

कर्क राशि –नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए तथा व्यापार भी शुरू कर देना चाहिए. कार्यस्थल पर करियर को लेकर  गंभीर होना  बेहतर रहेगा. जीवनसाथी का साथ मिलेगा.  आपके दिल का बोझ कम होगा.सामाजिक स्तर पर कुछ नई पहल शुरू कर सकते हैं.

सिंह राशि – कार्यस्थल पर कार्यभार अधिक होने के कारण  तनाव में रहेंगे.नौकरीपेशा चिंता मुक्त रहें.प्रेम और जीवनसाथी के महत्व को समझें, उनकी भावनाओं का सम्मान करें. परिवार में आपके प्रबल प्रयासों से लंबे समय से लंबित कार्य पूरे होंगे.सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि आपके चेहरे पर खुशी लाएगी.

कन्या राशि –नौकरीपेशा अपने काम को परफेक्ट रखें और अपने वरिष्ठों से संवाद बनाए रखें.सामाजिक स्तर पर किसी बात को लेकर  परेशान हो सकते हैं.प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम खुशियों लेकर आएगा.स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं दूर होंगी.

तुला राशि –सरकारी नियमों का पालन करते हुए ही व्यापार का संचालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड का भागी हो सकते हैं.आंख मूंदकर भरोसा करने से बचना होगा.सामाजिक स्तर पर नकारात्मक विचार परेशानी खड़ी कर सकते हैं. परिवार में/कड़वे शब्द किसी को आपके खिलाफ खड़ा कर सकते हैं.

वृश्चिक राशि – व्यापारियों को धन निवेश से लाभ मिलेगा.कार्यस्थल पर लगन से काम करने की जरूरत है. अधिक मेहनत देखकर बिल्कुल भी ना घबराएं.परिवार के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो  सकते हैं. आ सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे.

धनु राशि –व्यापार में लाभ मिलेगा,व्यापार से जुड़ी पिछली समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.सामाजिक स्तर राजनीतिक  में बदलाव् आ सकता है. नकारात्मक विचार तरक्की में बाधा बन सकते हैं, इसलिए किसी के प्रति अपने मन में हीन भावना ना आने दें.घरेलू उपकरणों को लेकर परिवार में  खर्च बढ़ सकता है. प्रेम और जीवनसाथी के साथ खुशी के पल बीतेंगे.

मकर राशि- नए साझेदार को जोड़ने की सोच रहे हैं तो उनसे मुलाकात हो सकती है. कार्यस्थल पर आने वाली चुनौतियों का आप आसानी से सामना करेंगे.परिवार में किसी से पुराने मतभेद सुलझेंगे. पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, बढ़ता वजन  चिंता बढ़ाएगा, बाहर का खाना खाने से बचें.

कुंभ राशि –व्यापारी  ठोस रणनीति बनाने पर भी ध्यान देना होगा. बाजार में प्रतिस्पर्धी  षडयंत्र रच सकते हैं. कार्यस्थल पर बार-बार की गई गलतियों के कारण  परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.अपनी गलतियों को गंभीरता से लें, वे मंजिल तक ले जाएंगी. नौकरीपेशा व्यक्ति कार्यस्थल पर कोई महत्वपूर्ण मीटिंग करते समय सभी की राय सुनने के बाद ही कोई निर्णय लें.

मीन राशि – टीम वर्क के साथ काम करना फायदेमंद रहेगा.कार्यस्थल पर आने वाली समस्याओं को आसानी से हल कर लेंगे.सामाजिक कार्यक्रम की तुलना में आध्यात्मिक कार्यक्रम की ओर  झुकाव बढ़ सकता है. धन व्यय की संभावना हो सकती है.आलस्य  काम बिगाड़ सकता है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811