अंकित तिवारी बरेली रायसेन
अंचल क्षेत्र में रवि की फसल की बुआई का समय है जिसमें बहुतायत मात्रा में किसानों को खाद एवं यूरिया की आवश्यकता होती है बुआई के साथ किसान खाद यूरिया का उपयोग करते हैं लेकिन देखा यह जा रहा है कि आम किसानों को दिन दिन भर कृषि उपज मंडी में लाइन में लगना पड़ रहा है और धक्के खाने पड़ रहे हैं उसके बाद भी किसानों को खाद यूरिया नहीं मिल पा रहा है नौबत यह तक आ गई है कि एसडीम एवं थाना प्रभारी को स्वयं खड़ा होकर खाद वितरित करवाना पड़ रहा है लेकिन पर्याप्त भंडारण की वजह से क्षेत्र के सभी किसानों को खाद एवं यूरिया नहीं मिल पा रहा है
भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन देकर की समस्याओं के निराकरण की मांग
किसानों को समय पर खाद डीएपी यूरिया उपलब्ध हो
किसानों द्वारा मांग की गई है कि सहकारी समितियां के द्वारा खाद वितरित किया जाए जिससे किसानों को सुविधा से खाद मिल सके।कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा वितरित प्रणाली में मॉनिटरिंग की जाए और सुविधा से वितरित किया जाए
एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में प्रांत संयोजक संतोष पटेल , संभाग उपाध्यक्ष नारायण सिंह पनारिया , जिला अध्यक्ष केसर सिंह पटेल , तहसील अध्यक्ष पृथ्वीपाल ठाकुर , तहसील मंत्री रेवा शंकर शर्मा मौजूद रहे ।
इनका कहना है –
खाद एवं यूरिया सोसाइटियों से वितरित कराया जाएगा जिससे किसानों को परेशान ना होना पड़े और निराकरण के लिए पत्र आला अधिकारियों को भेजा गया है ।
–संतोष मुदगल एसडीएम बरेली