– कैश से भरा बैग लेकर भागा युवक
– शिवपुरी जिले के पिछोर नगर की घटना, सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की तलाश में जुटी पुलिस
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
दतिया के पेंठा व्यापारी का अज्ञात बदमाश 4.50 लाख रु. कैश से भरा बैग लेकर भाग गया है। यह वारदात शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील मुख्यालय के डाक बंगला के सामने की है। व्यापारी ने पिछोर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कैश से भरा यह बैग चोरी किए जाने की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा बदमाश की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी में युवक बैग ले जाते दिखा-
दतिया निवासी पेंठा व्यापारी नरेंद्र पुत्र कैलाश नारायण गुप्ता शनिवार को नगर पिछोर आए थे। अपनी गाड़ी से डाक बंगला पिछोर के सामने अंचल किराना स्टोर के सामने पहुंचे। तभी अज्ञात बदमाश आया और गाड़ी में रखा बैग उठाकर भाग गया। बैग में व्यापारी के 4.50 लाख रुपए रखे थे। इस दौरान व्यापारी का पैसों से भरा बैग लोडिंग वाहन की सीट पर छोड़ दिया था। तभी एक अज्ञात चोर आया और लोडिंग में रखे पैसों के भरे बैग को चुराकर ले गया।
पुलिस ने मामला दर्ज किया, तलाश में जुटी पुलिस–
व्यापारी नरेंद्र के मुताबिक बैग में साढ़े चार लाख रुपए थे। व्यापारी ने बताया कि पूर्व का भुगतान स्थानीय व्यापारियों से उन्होंने प्राप्त किया था। इस बैग में पैसे थे। जिन्हें चोर चुरा ले गया। शिकायत के बाद पिछोर पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई हैं। चोरी की वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसी के आधार पर अब इस युवक की तलाश की जा रही है।