अनुराग शर्मा सीहोर
जिले में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जारी है। सदस्यता अभियान का दूसरा चरण चल रहा है, जिसका समापन 2 दिन बाद 15 अक्टूबर को होगा। हालांकि बीजेपी के सदस्यता अभियान के दूसरे चरण में कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है। इधर बीजेपी ने सदस्यता अभियान के नियम में भी बदलाव किया है। बीजेपी अब आपराधिक किस्म के व्यक्ति को बीजेपी की सदस्यता नहीं देगी, जिसकी जिम्मेदारी बीजेपी आलाकमान ने मंडल अध्यक्षों को सौंपी है। नए सदस्य को बनाने से पहले मंडल अध्यक्ष संबंधित व्यक्ति की आपराधिक कुंडली खंगालेंगे, यदि वह स्वच्छ छवि का रहा तो ही उसे बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी।
इधर भारतीय जनता पार्टी ने पहले चरण में जिले में करीब डेढ़ लाख सदस्य बनाए थे, इनमें सीहोर विधानसभा में 45 हजार 944 सदस्य बने, जबकि आष्टा में 40 हजार 497, इछावर में 30 हजार 468 और बुदनी में 38 हजार 448 सदस्य बनाए गए। सीहोर विधानसभा को 66250 सदस्यों का लक्ष्य है, इसी तरह आष्टा को 83750, इछावर 68750 और बुदनी को सबसे ज्यादा 90 हजार 750 सदस्यों का लक्ष्य मिला है। अब बीजेपी सदस्यता अभियान का दूसरा चरण चल रहा है, जिसका समापन 15 अक्टूबर को होगा।