कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर जिले में अभियान के रूप में बनाए जा रहे है आयुष्मान कार्ड
रायसेन।जिले में प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड हो, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर वह निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज करा सके। इसके लिए कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तर पर अभियान के रूप में पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कर्मचारियों द्वारा ग्रामों तथा वार्डों में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा स्वयं जिले में भ्रमण कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है।
रविवार को कलेक्टर श्री दुबे द्वारा मंडीदीप पहुंचकर पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्य का जायजा लिया गया। उन्होंने ड्यूटीरत कर्मचारियों से प्रतिदिन बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की संख्या पूछी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही मौके पर उपस्थित एसडीएम श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना शासन की जनहित से जुड़ी महत्वाकांक्षी योजना है। कोई भी पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड से छूटे नहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि नागरिकों को विभिन्न माध्यमों से आयुष्मान कार्ड बनाने के बारे में सूचना दी जाए, जिससे कि वह खुद भी आगे आएं। उन्होंने एसडीएम को मॉनिटरिंग करने तथा प्रतिदिन कार्य प्रगति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए।