सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
नगर परिषद सांची में नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई इसमें लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया । इसके अंतर्गत नगर के विभिन्न बकायादारों के लंबित मामलों का निपटान करते हुए समझौते के आधार पर बकाया राशि वसूली गई । इसमें वर्ष 21-22 तक के संपत्ति कर जल कर बकाया दारो को अधिभार में छूट देते हुए बकाया राशि जमा करवाईं गई इनमें 30 बकाया दारो से करो की राशि वसूली गई इनमें संपत्ति कर के रूप में 2,10269/ रुपए की बकाया राशि वसूली गई इसमें 21818/रुपए की अधिभार में छूट दी गई तथा तथा 148 जलकर बकाया दारो के मामले निपटाए गए इसमें 95312/ रुपए वसूले गए जबकि इस जलकर में अधिभार के रूप में 14846/ रुपए की छूट दी गई तथा इस प्रकार 30 मामले निपटाए गए एवं कुल बकाया राशि 305581/ रुपए की बकाया राशि वसूली गई इस नेशनल लोक अदालत में सीएमओ हरीश सोनी संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा सहायक राजीव श्रीवास्तव लेखापाल महिपत शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।