कार निर्माणाधीन पुल में जा घुसी
मप्र के सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र में एक परिवार अपनी दो बच्चियों के साथ पत्नी को लेकर शॉपिंग करने के लिए निकला था बरघाट क्षेत्र में दुकान पर शॉपिंग
करने के लिए पत्नी को लेकर निकल लिए और गाड़ी में दोनों बच्चियों को चाबी लगी छोड़ दी तभी एक बच्ची ने गाड़ी को चालू कर दिए अचानक गाड़ी चलने लगी तभी क्षेत्रीय लोगों के कुशल प्रयासों से दोनों बच्चियों को कार से बाहर निकाल लिया।इरफान खान ईरान कलेक्शन वाले आरक्षक जितेंद्र ठाकुर आरक्षक विनोद एवं थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के कुशल प्रयासों से बड़ा हादसा होने से टल गया।
थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा ने क्षेत्रीय लोगों से की अपील ऐसे परिवारों सेअपील की है कि शॉपिंग करते वक्त छोटे बच्चों को अपनी कार में ना छोड़े और यदि कार में छोड़कर जाएं तो स्टेरिंग से गाड़ी ऑफ करके चाबी अपने पास रखें या फिर एक केयरटेकर साथ में लेकर चले ताकि बच्चों की देखभाल अच्छे से हो सके