-शहर कमेटी ने दी जानकारी
धीरज जॉनसन दमोह
ईद मिलादुन्नबी शहर कमेटी ने प्रेस-वार्ता आयोजित कर नगर वासियों को बधाई प्रेषित की और बताया कि इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मोत्सव दमोह नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है इस शुभ अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा एक विशाल जुलूस निकाला जाएगा, कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 16 सितम्बर को प्रातः 8 बजे मुर्शिद बाबा मैदान में इस्लामिक ध्वजारोहण के पश्चात जुलूस शहर के मुख्य मार्गों के लिए प्रस्थान करेगा जो कुरैश मण्डी, गढ़ी मुहल्ला, पठानी मुहल्ला, रंगरेज मुहल्ला, महाकाली चौराहा से गुजरता हुआ लगभग 11.30 बजे घंटाघर पहुंचेगा यहाँ से टाकीज तिराहा, पुराना थाना होते हुए लगभग 1.30 बजे अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंचेगा, जहां विधिवत समापन किया जाएगा। मीडिया को पर्व की विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी बताया कि जुलूस, एकता और भाईचारे का संदेश देता है हमारे शहर में ये अमन व शांति का सुंदर प्रतीक रहा है। शहर कमेटी द्वारा सभी मीडिया बन्धुओं का स्वागत व सम्मान किया गया।