डंपर चालक ने घाटी पर नियंत्रण खोया रिवर्स होने पर कार में मारी टक्कर,डॉक्टर दंपति बाल बाल बचे
सीमा विवाद में उलझा मामला कार पहुंची राहतगढ़ थाने, डंपर बेगमगंज थाने पहुंचकर हुआ गायब
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं रात करीब 11 बजे राहतगढ़ के डॉक्टर शाहिद अली अपनी पत्नी शाइस्ता के साथ बेगमगंज बहिन से मिलने आ रहे थे कि सुमेर के पास आगे जा रहे डंपर क्रमांक एमपी 46 जेड बी 2784 मार्ग निर्माण के चलते डंपर पुलिया का चढ़ाव नहीं चढ़पाया और रिवर्स हो गया
पीछे आ रही डॉक्टर दंपति की क्रेटा कार क्रमांक एमपी 04 जेपी 5993 को जोरदार टक्कर मारते हुए कर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । टक्कर से डॉक्टर दंपत्ति को मामूली चोट आई है।
सूचना पर डायल हंड्रेड और पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची राहतगढ़ थाना और बेगमगंज थाने का सीमा विवाद होने से डंपर को बेगमगंज लाया गया इसी बीच राहतगढ़ पुलिस पहुंच गई और वह कार को राहतगढ़ ले गई । जब राहतगढ़ पुलिस बेगमगंज आई तो डंपर उन्हें नहीं मिला।
कुल मिलाकर राहतगढ़ पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और लापता हुए डंपर की तलाश कर रही है।