रायसेन। अभी तक आपने विवाह समारोह में लायसेंसी बंदूक रिवाल्वर से हर्ष फायर करने के कई मामले देखे और सुने होंगे लेकिन मध्य प्रदेश के रायसेन के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उदका में आई एक बारात के दौरान 4 युवकों ने जोश में आकर देशी कट्टों, रिवाल्वर से खुलेआम जमकर हर्ष फायर किए। जिससे विवाह स्थल पर सनसनी फैल गई। घटना का वीडियो वायरल होने हुए पुलिस ने चारों युवकों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
जिले के बेगमगंज तहसील के सुल्तान गंज के ग्राम उदका में दुल्हन की बारात आई थी। बारात के दौरान 24 वर्षीय रामाशंकर यादव और पंदरभटा के 3 युवकों हल्कोटी उर्फ संदीप यादव, नयन कुमार जैन और रामपाल यादव ने नाच गाने के दौरान हुड़दंग मचाते हुए देशी कट्टों से कई हवाई फायर किए। इस बीच किसी युवक ने उनके वीडियो बनाए और वायरल कर दिए। कुछ ही देर में यह घटना चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया पर सुल्तानगंज पुलिस पर मामला दर्ज करने को लेकर दबाव बनाने लगा। जिसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी।
थाना प्रभारी विमलेश राय द्वारा कार्रवाई करते हुए युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौजूद लोगों द्वारा जिले के सभी अधिकारियों से शिकायत करते हुए घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश मिलने पर थाना प्रभारी ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 25/27 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्जकर चारों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर देशी कट्टे जब्त किए। गिरफ्तारी के बाद उन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बड़ा सवाल : शादी समारोह में कहा से आए देशी कट्टे
यह देशी कट्टे जिले में कहा से आए। जिले में देशी कट्टे और इस तरह के अन्य अवैध हथियारों से फायर करने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यह सवाल खड़ा होना लाजमी है कि नगरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों तक ये अवैध हथियार कहां से पहुंच रहे हैं। अब सब यह पता करना और कार्रवाई करना पुलिस के लिए चुनौती है।