देवेंद्र तिवारी साँची रायसेन
श्रीलंका महाबोधि सोसायटी के प्रमुख और लंकाजी टेंपल जापान के संघनायक पूज्य वेनगल उपतिस्स नायक थेरो ने शनिवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।
उन्होंने सारीपुत्त और महामोग्गलान के अस्थि कलश थाईलैंड आयोजन उपरांत भारत आने एवं सफल कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री थेरो ने नवंबर माह में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में आने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण भी दिया। इस दौरान श्री थेरो की करीब आधे घंटे तक प्रधानमंत्री से कई विषयों पर बातचीत हुई।
सांची में स्टेशन बनने के बाद कई ट्रेनों के स्टॉपेज और कई सुविधाएं सांची को मिलेगी इसके बारे में बहुत सारी चर्चाएं स्वामी जी की हुई है