अभिषेक असाटी बक्सवाहा
बक्सवाहा ब्लॉक के जनपद सभा कक्ष मैं एक दिवसीय दर्शन महिला कल्याण समिति के द्वारा संचालित कार्यक्रम पेयजल एवं पंचायत कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें जनपद पंचायत बकस्वाहा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,अध्यक्ष नगर पालिका ,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास ,एसबीआई बैंक मैनेजर ,एचपी विभाग ,अजीब का मिशन ,जल निगम ,एवं चयनित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताएं ,जल समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ,पर्यवेक्षक महिला बाल विकास एवं दर्शन महिला कल्याण समिति से श्रीमती प्रभा वैध सचिव ,श्री राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे बैठक में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम को लेकर एक विस्तार से प्रेजेंटेशन किया गया जिसमें बीरमपुर ,निमानी ,मझगवां घाटी ,निवार चार पंचायत के 17 ग्रामों में यह कार्य किया जा रहा है जिसमें पेयजल व्यवस्था एवं पंचायत प्रतिनिधि और जल समिति के सदस्यों के साथ उनकी क्षमता वृद्धि एवं शासन की योजनाओं से लोगों के जोड़ने का कार्य किया जाएगा यह बैठक के उद्देश्य यह है कि समस्त विभागों के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन दर्शन महिला कल्याण समिति छतरपुर द्वारा किया जा रहा है कार्यालय बक्सवाहा से धीरेंद्र दुबे कार्यक्रम समन्वय ,सुधीर निगम MIS ऑफिसर ,अनिकेत लोधी ,मूलचंद आदिवासी ,वर्षा राजा बुंदेला ,प्रियांशी रावत बैठक में उपस्थित रहे।