विदिशा। लायंस क्लब विदिशा प्रारंभ से ही समाज सेवा कार्य में संलग्न रहा है। और कई प्रकल्पों के माध्यम से समाज में पीडि़त मानव सेवा में अपना योगदान लगातार देता चला आ रहा है।
लायंस क्लब विदिशा पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि विश्व खेल दिवस एवं लायन सचिन सोनी के जन्मदिवस के अवसर पर लायंस क्लब विदिशा द्वारा नगर के हरि वृद्ध आश्रम में हंगर एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। जन्मदिन भी वहां सेलिब्रेट किया गया। सभी ने उनको जन्मदिन की बधाइयां दी।
लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने उदबोधन में अपने लायन साथी को जन्मदिन की बधाई देते हुए दान को सबसे बड़ा पुण्य बताया और लायंस क्लब के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की। इसके बाद सभी लोगों ने वहां उपस्थित वृद्ध जनों को अपने हाथों से खाना परस कर खिलाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने जन्मदिन के अवसर पर श्री सोनी ने हरी वृद्ध आश्रम की आवश्यकता को देखते हुए वहां के वृद्ध जनों की सुविधा के लिए दो पानी के कैंपर दान करने की बात कही। साथ ही आपने पॉलिथीन से हो रहे नुकसान को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े की थैली बांटने की भी घोषणा की। लायन सचिन सोनी की घोषणा की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा, एक्टिविटीज चेयर पर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन डॉक्टर रवि साहू, टेमर लायन मेहताब सिंह नरवरिया, टेल ट्विस्टर लायन सचिन सोनी, लायन घनश्याम स्वर्णकार, लायन इंजीनियर अमित सनस, एसडीओ लायन विजय मोरे, संचालक मंडल सदस्य लायन वेद प्रकाश शर्मा, राजीव शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।