विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र में मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट हस्तकला की कई देशों के डेलीगेट्स ने की तारीफ
भारत में पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक का आयोजन
धार/ भोपाल।नई दिल्ली में विश्व धरोहर समिति के 46वें सत्र की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सत्र का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि भारत में पहली बार विश्व धरोहर समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। भारत मंडपम, नई दिल्ली में यह सत्र 21 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें 150 से अधिक देशों के 2000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
मध्यप्रदेश के धार जिले के छोटे से कस्बे बाग के शिल्प गुरु राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री मोहम्मद युसूफ खत्री औऱ मोहम्मद बिलाल खत्री से दुनिया के अलग अलग देशों से आये मेहमानों ने बाग प्रिंट को सीखा, समझा और बारीकी से हर पहलुओं को जाना।युसूफ ओर बिलाल मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट कला का प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर रहे है। डेलीगेट्स ने बाग प्रिंट के परिधानों को बहुत पसंद किया और बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला को बचाने ओर आगे ले जाने के लिए शिल्प गुरु युसूफ औऱ बिलाल की प्रशंसा कर मनोबल बढ़ाया।
विदेशी डेलीगेट्स ने अपने हाथों से बाग ठप्पा छपाई किया तो उन्हें एक नया एक्सपीरियंस हुआ और अपने हाथों से किये हुए छपाई के सैंपल वो उनके साथ ले गए और कहा कि हम इसको भारत की गौरवशाली परम्परा की धरोहर के रूप में फ्रेम कर अपने घरों में सजाएंगे।