दिव्यांग विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार संकल्पबद्ध है: उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
भोपाल।उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने शासकीय मूकबधिर विद्यालय में आयोजित समारोह में 84 दिव्यांग विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटॉप प्रदान किए। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी प्रतिभा में किसी से कम नहीं हैं। हमारी सरकार दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा का बेहतर अवसर देने के लिए संकल्पबद्ध है। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर दिव्यांग जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और ऊंचा मुकाम हासिल कर सकेंगे। रीवा से ही स्वर्गीय यमुना प्रसाद शास्त्री नेत्रों से दिव्यांग होने के बावजूद सबसे प्रखर सांसद थे। वर्तमान में नर्मदापुरम में कमिश्नर श्री कृष्णगोपाल तिवारी भी नेत्रों से दिव्यांग हैं। आप सब भी इन्हीं की तरह सफलताएं प्राप्त कर सकते हैं।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगता अब किसी तरह की बाधा नहीं रह गई है। आधुनिक तकनीक का उपयोग करके दिव्यांग शिक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त करे इसीलिए आप सबको लैपटाप प्रदान किए जा रहे हैं। अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर और प्रोत्साहन देने के लिए आज लैपटाप दिए जा रहे हैं। मूक बधिर विद्यालय रीवा के 44, नेत्रहीन विद्यालय के 12, आईटीआई रीवा के 26, ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के एक तथा उमावि अमिलिया के एक दिव्यांग विद्यार्थी को मुख्यमंत्री नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 29 लाख 39 हजार रुपए की लागत के 84 लैपटॉप का वितरण किया गया। उप-मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे रोपित किए। नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सुदिशा फाउण्डेशन संस्था के प्रतिनिधि एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।