सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले के गैरतगंज नगर के सबसे आबादी वाले क्षेत्र में स्थित मुख्य बाज़ार में लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में था। नगर परिषद प्रशासन ने मंगलवार को बाज़ार में पहुंचकर दुकानदारों द्वारा सड़को पर फैलाकर अतिक्रमण हटाया। तथा दुकानदारो को सख्त हिदायत दी।
भोपाल सागर मुख्य सड़क मार्ग से चौक बाज़ार की ओर जाने वाली सड़क लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में थी। यहां दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों का सामान सड़क मार्ग तक फैला कर रखा था जिसके चलते सड़क पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित था। इस सड़क मार्ग पर टीनशेड, स्थाई रूप से सड़क पर बनाई बैठक
व्यवस्था तथा अनुपयोगी सामग्री से वाहनों का निकलना दूभर था। यही नही यहां पर हमेशा जाम जैसी स्थिति बनी रहती थी। अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुडकर सकरी हो गई थी। मंगलवार को नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ निसार उद्दीन, उपयंत्री पंकज जैन अपने अमले के साथ बाजार में पहुंचे तथा अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई। इस दौरान दुकानदारो के सड़क पर फैली सामग्री को भी जब्त किया गया। नप द्वारा चलाई गई इस मुहिम के बाद सड़क के हालात बदले बदले नज़र आये तथा लोगो ने राहत की सांस ली। इस संबंध में प्रभारी सीएमओ निसार उद्दीन ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलती रहेगी। वही दुकानदारो द्वारा नही मनाने की स्थिति में चालानी कार्रवाई की जावेगी।