सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
ज़िले की गैरतगंज नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं अन्य लोगो ने शामिल होकर उन्हें समारोहपूर्वक विदाई दी।
गैरतगंज नगर परिषद के सीएमओ नंदकिशोर परसानियां के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में 36 वर्ष एवं नगर गैरतगंज में 1 वर्ष की महत्वपूर्ण सेवाएँ विभाग को दीं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने नप अधिकारी के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि प्रशासनिक दायित्वों के साथ साथ जनहितैषी कार्यो में रुचि इनकी महत्वपूर्ण विशेषता रही।
जनप्रतिनिधियों, आमजनों के साथ जुड़कर शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। गैरतगंज में एक वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कई सौगाते नगरवासियों को दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त सीएमओ को स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा हार फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भावी जीवन की कामनाएं की। कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया। विदाई समारोह में नपाध्यक्ष जिनेश सिंघई, नप उपाध्यक्ष अशोक सिंह ठाकुर, मंडल संजय जैन, एसडीएम पल्लवी वैद्य, नायब तहसीलदार शैलेश सिंह, समाजसेवी सुरेशचंद नायक, उपाध्यक्ष हरिकृष्ण गौर, पार्षद रामकृपाल श्रीवास्तव, देवेंद्र पटेल, जितेंद्र राय, सैयद मसूद अली पटेल,शरीफ कुरेशी, फईम कुरेशी, मनीष विश्वकर्मा, मो. ख़ालिद, देवेश दीपू जैन, रहीम शाह, मो उमर, जेके जैन, अखिल जैन, उपयंत्री पंकज जैन, अनवार भाई, क़ाज़ी निसार, सत्यकाम श्रीवास्तव, नारायण गुर्जर, रघुराज ठाकुर, इमरान अली,फ़ईम खां, पत्रकार प्रेम दयाल शर्मा, नरेंद्र साहू, राकेश गौर, हिमांशु श्रीवास्तव, संजय द्विवेदी, राजेश साहू, एवं सचिन जैन,सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।