Let’s travel together.

होटल में बिताई रात, फिर कर दिया गर्लफ्रेंड का कत्ल…150Km दूर लाश के टुकड़े करने ले गया, राज खुला तो पी गया तेजाब

0 41

मध्य प्रदेश के अमरकंटक में 20 जून को एक युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरने पहुंचा. यहां दोनों रात भर तक साथ रहे. इसके बाद अगले दिन प्रेमी ने कहा कि चलो मैं तुम्हें लॉन्ग ड्राइव पर ले चलता हूं. प्रेमिका भी मान गई. फिर कार में बैठकर दोनों लॉन्ग ड्राइव पर निकल पड़े. लेकिन प्रेमिका इस बात से बिल्कुल ही अंजान थी कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. रास्ते में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. गर्लफ्रेंड चीखने लगी तो प्रेमी ने चाकू से उसका गला रेत डाला.

अब काम था शव को ठिकाने लगाने का. उसने सोचा कि क्यों न शव को उमरिया के जंगलों में फेंक दिया जाए. लेकिन 150 किलोमीटर ड्राइव करने के बाद उसकी गाड़ी खामा बैरियर नामक जगह पर अचानक एक पेड़ से जा टकराई. आगे एक गड्ढा भी था. कार फिर गड्ढे में जा फंसी. वो कार को निकालने की कोशिश करता रहा. लेकिन नाकाम रहा. तभी वहां से गुजर रहे चार आदीवासी लोगों ने उसे देखा. वो उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे.

चारों ने गाड़ी को धक्का लगाया. लेकिन गाड़ी निकल न पाई. तभी वहां जंगल का चौकीदार आया. उसने युवक से कहा कि तुम गाड़ी से उतरो और गाड़ी को धक्का लगाओ. मैं ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी निकाल दूंगा. लेकिन कार में तो लाश थी. इसलिए युवक पहले आनाकानी करने लगा. लेकिन किसी को शक न हो. इसलिए वो गार्ड की बात मान गया. जैसे ही चौकीदार ने देखा कि कार में लाश है तो वो घबरा गया. उसने युवक से इस बारे में पूछा. युवक ने उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दिया. कार से एसिड (तेजाब) की बोतल उठाई और पी गया. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

क्या थी प्लानिंग?

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के ढाई घंटे बाद युवक की मौत हो गई. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसका बयान ले लिया था. पुलिस ने बताया कि युवक का नाम सूरज था. उसकी प्लानिंग थी कि वो युवती की लाश के टुकड़े कर उन्हें जला लेगा. मगर वो अपने मंसूबे में कामयाब होता उससे पहले कार का एक्सीडेंट हो गया.

सोशल मीडिया पर डाली फोटो

पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम ममता था. दोनों रिश्ते में भाई बहन लगते थे. उनके बीच पांच साल से अफेयर था. लेकिन इस बात की जानकारी सिर्फ सूरज की बहन संध्या को थी. कुछ महीने पहले ममता के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और करवा दी. बावजूद इसके वह सूरज से बात करती थी. उससे मिलने आती रहती थी. लेकिन इस बीच ममता ने फेसबुक पर अपने पति के साथ वाली फोटो डाल दी. बस यही बात सूरज को नागवार गुजरी. उसने ममता की हत्या की प्लानिंग बनाई. लेकिन हत्या के बाद उसने खुद भी एसिड पी लिया. इससे सूरज की भी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811