रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
ग्राम पंचायत मगरपूछ के शासकीय तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत गोहरगंज तहसीलदार हेमंत शर्मा को की गई है आपको बता देगी लगातार मगर पूछ के शासकीय तालाब पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है।
मगर पूछ निवासी रामस्वरूप पुत्र नीरज गोर द्वारा किया जा रहा निर्माण
ग्राम पंचायत मगरपूछ स्थित खसरा नंबर 163 रखवा 0.765 हेक्टेयर तालाब की भूमि पर नीरज गौर पिता राम स्वरूप गौर के द्वारा बागड़ लगाकर कालम बीम डालकर अतिक्रमण किया जा रह है।
तालाब की भूमि पर जहां कब्जा किया जा रहा वही कराया था अवैध खनन
जिस तालाब की भूमि पर नीरज गौर द्वारा कब्जा किया जा रहा है। उसके पास ही तालाब में जेसीबी और डंफर से मिट्टी का अवैध खनन किया था ।जिसकी खबर को उद्योग हकीकत द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद राजस्व विभाग को सूचना दी थी।तत्काल प्रभाव से खुदाई बंद हो गई थी।पूर्व में खबर न प्रकाशित करने को लेकर योगेश नागर द्वारा संपर्क किया था।जिसे सिरे से नकार कर खबर प्रकाशित की गई थी।आज जब योगेश नागर से जेसीबी और डंफर के विषय में जानकारी ली की ये किसके है। तो योगेश नागर द्वारा बताया गया की जहां मिट्टी की खुदाई हो रही थी वहां पर नीरज गौर मगरपुंछ निवासी के है।उनके द्वारा ही मुझे आपको फोन लगाकर बात करने के लिए कहा गया था।
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी दी गई है कि मगर पूछ के शासकीय तालाब पर अवैध रूप से कब्जा कर शासकीय भूमि पर निर्माण किया जा रहा है मैं जांच करवाता हूं और तत्काल निर्माण कार्य को रूकवाता हूं।
हेमंत शर्मा तहसीलदार गौहरगंज