शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज थाना क्षेत्र के गांव बसिया में रविवार की देर रात एक महिला का अपने पति से विवाद हो गया. विवाद होने के बाद महिला ने अपनी मायके से अपने भाई और भाई के दोस्त को फोन लगाकर बुलाया और सोते हुए पति की चाकू से गोदकर हत्या करवा दी. घटना की चश्मदीद गवा मृतक की दादी है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को अहमदपुर से गिरफ्तार किया है.
आपको बता दें बसिया गांव निवासी संदीप लोधी पिता बाबूलाल लोधी का विवाह करीब 2 वर्ष पहले अहमदपुर जिला विदिशा निवासी अंजलि लोधी से हुआ था. रविवार की रात अंजलि लोधी का अपने पति संदीप लोधी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिस समय विवाद हुआ उसे समय घर में केवल मृतक की दादी मौजूद थी. विवाद शांत होने के बाद संदीप लोधी बिस्तर पर सो गया. और अंजलि ने अपने मायके फोन लगाकर भाई और उसका दोस्त को बसिया गांव अपने ससुराल बुला लिया. अंजलि के भाई ने सोते हुए संदीप लोधी पर चाकुओं से तलब तोड़ हमला कर दिया. जिसे बचाने उसकी दादी दोढ़ी तब उसके दोस्त ने दादी को पकड़ लिया. घटना को अंजाम देकर मृतक की पत्नी अंजलि समेत मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मृतक की दादी ने पड़ोसियों को दी सूचना पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने उसी वक्त अहमदपुर से जाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वही मृतक के शव का पीएम करवा कर शव के लिए परिजनों को सौंप दिया.