बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई कलश यात्रा
तारकेश्वर शर्मा सिलवानी रायसेन
सियरमऊ ग्राम में संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।कथा शुभारंभ से पूर्व सुबह 10 बजे बस स्टैंड हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई।जो मुख्य मार्गों से होते हुए टडा रोड कथा स्थल के पास पहुंची। प्रतिदिन 2बजे से शाम 5बजे तककथा होगी। कथा वाचक आचार्य पंडित श्री मनीष जी शास्त्री द्वारा संगीतमय कथा का वाचन किया जाएगा।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।08मई को होगा समापन।09मई को ब्राह्मणभोज कन्याभोज भंडारा होगा। कथा आयोजक हरप्रसाद कुशवाहा (पूर्व सरपंच) डॉक्टर संजीव कुशवाहा है।