विदिशा। शुक्रवार को एस टी आई डिग्री में 14 एमपी बटालियन एनसीसी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एस ए टीआई डिग्री के एनसीसी कैडेट एवं छात्र छात्राओं के अतिरिक्त महाविद्यालयों जैसे एस ए टीआई पॉलिटेक्निक, नवीन कॉलेज, एलबीएस कॉलेज सिरोंज, एवं बासौदा के
एनसीसी कैडेट ने भी भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर में 14 एमपी बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल अरविंद राणा ने अपने उद्बोधन में एनसीसी कैडेट एवं छात्र छात्राओं को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया। ब्लड बैंक के संजय जी ने रक्तदान करने के लाभ बताएं और साथ ही यह जानकारी भी दी कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है ।
रक्तदान की शुरुआत कर्नल राणा ने स्वयं रक्तदान कर की इसके पश्चात एस ए टी आई डिग्री के डीन (स्टूडेंट वेलफेयर ) डॉ प्रमोद शर्मा एवं अन्य कॉलेज स्टाफ और छात्रों ने रक्तदान किया। जिसमे कुल 66 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
शिविर के आयोजन में सूबेदार बिट्ठल, एस ए टी आई की केयर टेकर ऊषा किरण तिग्गा, अन्य अधिकारी पी आई स्टाफ, ब्लड बैंक के अधिकारी, suo अंजनी कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम ने विशेष सहयोग रहा।