Let’s travel together.
Ad

कामकाजी अभिभावक अब छुट्टी के दिनों में भी लगवा सकेंगे बच्चों को टीके,जिला वैक्सीन केंद्र मे टीकाकरण केंद् प्रारंभ

0 106

भोपाल।  जिला वैक्सीन केंद्र में आदर्श टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। यहां पर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक टीकाकरण किया जावेगा। इस केंद्र में बच्चों को लगने वाले सभी टीकों के साथ-साथ वयस्क बीसीजी टीका भी लगाया जाएगा। केंद्र में अवकाश के दिनों में भी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी ताकि कार्यालयों में काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी अपने बच्चों को टीके लगवा सके।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टी बी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, खसरा, रोटा वायरस डायरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस , टिटनेस, डिप्थीरिया , काली खांसी, हीमोफिलस इन्फ्लूएंजा, न्यूमोकोकल निमोनिया जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षा हेतु टीका एक प्रभावी और सुरक्षित उपाय है ।

स्वास्थ्य संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण की सेवाएं नियमित रूप से निशुल्क दी जाती हैं। किंतु कई बार कामकाजी अभिभावक कार्यालयीन व्यस्तताओं के कारण वैक्सीनेशन के निर्धारित शेड्यूल पर टीका नहीं लगता पाते हैं। इसे देखते हुए जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर स्थित जिला वैक्सीन केंद्र में आदर्श टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है। जिससे की परिजन अपनी सुविधा के अनुसार आकर टीके लगवा सकें। टीके लगवाने के लिए बच्चों का टीकाकरण कार्ड लाना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811