Let’s travel together.
Ad

एक साथ उठे दो जनाजे… शादी से पहले दुनिया छोड़ गई ‘लाड़ली’, सदमे में बुआ ने तोड़ दिया दम

0 29

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है जहां एक युवती की शादी से करीब एक महीने पहले हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई. युवती की मौत का गम उसका परिवार झेल ही नहीं पा रहा था इसी बीच उसके मातम में शामिल होने उसकी बुआ पहुंची. युवती के दफनाने से पहले उसकी बुआ को भी हार्ट अटैक आ गया. एक ही परिवार में एक के बाद दो मौतें होने से पूरे इलाके में मातम फैला हुआ है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला अमरोह के बड़ी बेगम सराय मोहल्ले का है. यहां रहने वाले यासीन की 20 साल की बेटी फरहीन का निकाह तय था, करीब एक महीने बाद बेटी की शादी होनी थी. रिश्ता दिल्ली में तय हुआ था. दोनों की सगाई हो चुकी थी और घर में शादी की तैयारियों का माहौल था. गुरुवार को फरहीन घर के सामान्य काम कर रही थी उसी वक्त उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गई.

जैसे ही परिजन बेटी फरहीन को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. अचानक हुई युवती की मौत से फरहीन के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उसकी मौत की सूचना पर उसके रिश्तेदार भी घर पहुंचे और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. उसी वक्त युवती की 55 साल की बुआ फूल बी पहुंच गई.

बुआ फूल बी को हार्ट अटैक के बाद फिर परिजन परेशान हो गए और तुरंत उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. लेकिन, उनकी भी हॉस्पिटल पहुंचते ही मौत हो गई. डॉक्टर्स ने बताया कि फूल बी को भी हार्ट अटैक आया था. परिवार में दो लोगों की हार्ट अटैक से मौत की खबर के बाद पूरे परिवार में तो मातम पसरा ही है साथ ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्मानित     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 23 नवम्बर 2024     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |     जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     श्यामपुर पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा कर 04 आरोपियो भी किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811