Let’s travel together.

गाजियाबाद में पुलिस एनकाउंटर! टाटा स्टील के बिजनेस हेड को मारने वाला आरोपी ढेर

0 25

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में पिछले दिनों टाटा स्टील के बिजनेस हेड की लूटने के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक चोरी की बाइक, एक .32 बोर की बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

यह पूरा मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्ड में हुई हत्या से जुड़ा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 मई को रात को टाटा स्टील के बिजनेस हैड विनय त्यागी की लूटने के बाद हत्या कर दी गई थी. इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विनय की लाश को नाले में बहा दिया था. दूसरे दिन पुलिस को विनय की लाश साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके के नाले में मिली थी.

बाइक से फिसलकर गिरे बदमाश

पुलिस के मुताबिक 10 मई को थाना शालीमार गार्डन पुलिस की टीम रात को चेकिंग कर रही थी उसी वक्त उन्हें देखकर दो बाइक सवार तेजी से भागने लगे. शक के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो वह थोड़ी देर बाद उनकी बाइक पार्श्वनाथ थंडर बिल्डिंग के बंद गेट के सामने फिसलकर गिर गई. बदमाश नीचे गिरने के बाद उठे और पुलिस से बचने के लिए पुलिसकर्मियों पर फायर करने लगे.

जवाबी फायर में हुआ घायल

जब पुलिस ने इस हमले में जवाबी फायर किया तो एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग के वक्त दूसरा बदमाश मौके से भागकर फरार हो गया. बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जो गोलियां चलाई थीं उसमें उप निरीक्षक मंगल सिंह गोली लगने से घायल हो गए. मंगल सिंह और बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया जहां पर इलाज के दौरान ही बदमाश की मौत हो गई.

उप निरीक्षक मंगल सिंह का इलाज फिलहाल चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मारे गए बदमाश की पहचान दक्ष के रूप में की गई है, जो कि टाटा स्टील के बिजनेस हैड की हत्या के मामले में वांटेड था. पुलिस ने आरोपियों से एक पिस्टल, .32 बोर 108 खोखा, 2 जिंदा करातूस, .315 बोर के खोखा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 14 दिसम्बर को लगेगी नेशनल लोक अदालत     |     ठंड से बचाव हेतु प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था के निर्देश     |     आमजन को जागरूक करने प्रधान जिला न्यायाधीश श्री सोहाने ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया     |     रायसेन के ब्लॉक में कांग्रेस की हुई बैठक, 16 दिसम्बर को करेंगे विधानसभा घेराव     |     ठंड के चलते स्कूलों के समय में परिवर्तन, सुबह 9 बजे के बाद ही खुलेंगे स्कूल     |     उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से अमेरिका की जानी मानी वैज्ञानिक और कैंसर रिसर्चर डॉ. पल्लवी तिवारी ने की सौजन्य भेंट     |     पल्स पोलियो अभियान के विशेष चरण में 36 लाख 74 हज़ार बच्चों को पिलाई गयी पोलियो ड्रॉप     |     मध्यप्रदेश का लक्ष्य: सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण -राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश     |     करोड़ों की लागत से निर्मित राधा भवन महेंद्रा कौशल अकादमी ग्रामीणों को समर्पित     |     श्रीमद भगवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करे सरकार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811